Vivo X300 Camera: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Vivo X300 एक शानदार स्मार्टफोन बन सकता है। दरअसल, इस कैमरा फ़ोन में 50MP Zeiss Natural Portrait कैमरा के साथ फ्रंट और रियर फुल-फोकस सिस्टम दिया गया है, जो हर एंगल से परफेक्ट डिटेल देता है। 4K Video to Live, Night Portrait Optimization, और Zoom Flash जैसे फीचर्स हर स्थिति में बेहतरीन शॉट सुनिश्चित करते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

50MP HD Portrait के साथ Zeiss Natural Look
शुरू से ही Vivo और Zeiss की साझेदारी ने शानदार रिजल्ट दिए हैं। इस बार भी X300 में 50MP हाई-रेज़ोल्यूशन पोर्ट्रेट सेंसर देखने को मिलेगा, जो बारीक डिटेल्स और नेचुरल स्किन टोन को बखूबी कैप्चर करता है। कंपनी का दावा है कि Zero Additive Zeiss Natural Portrait Mode के जरिए फोटो में कोई ओवर-प्रोसेसिंग की समस्या देखने को नहीं मिलेगा।
स्पोर्ट्स और एक्शन के लिए फुल-फोकस पोर्ट्रेट कैप्चर
अगर आप एक्शन या मोशन फोटोग्राफी पसंद करते हैं, तो यह फीचर गेमचेंजर साबित हो सकता है। इसमें Full-focus Sports Portrait Capture दिया है, जो तेजी से मूव करते सब्जेक्ट्स को भी बिना ब्लर किये शानदार फोटोज और वीडियो कैप्चर करता है।
लो-लाइट और नाइट पोर्ट्रेट्स में भी परफेक्ट रिजल्ट
इस फ्लैगशिप डिवाइस में Night Portrait Optimization फीचर दिया गया है, जो लो लाइटिंग कंडीशन में भी चेहरे और बैकग्राउंड को सही बैलेंस में लाता है। AI इंजन एक्सपोजर, ब्राइटनेस और कलर टोन को रियल-टाइम में एडजस्ट करता है। इसके आलावा, फ़ोन में Zoom Flash दिया जायेगा, जो कैमरे के ज़ूम लेवल के हिसाब से फ्लैश की तीव्रता को एडजस्ट करता है। और Flash Portrait Mode चेहरे को नैचुरली ब्राइट रखता है।

Live Photo और 4K Video-to-Live का भी मिलेगा फीचर्स
Vivo X300 स्मार्टफोन में वीडियो प्रेमियों के लिए भी खास बनाया गया है। इसमें Live Photo मोड हर शॉट में हल्की मूवमेंट जोड़ता है। साथ ही, 4K Video-to-Live फीचर दिया है, जो 4K क्लिप से हाई-क्वालिटी स्टिल फ्रेम निकालने देता है।
ये भी पढ़े !
Vivo X300 Pro ने मचाई सनसनी, 200MP कैमरा और Dimensity 9500 प्रोसेसर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
2025 के फ्लैगशिप फोन में कौन देगा सबसे पावरफुल बैटरी और चार्जिंग फीचर्स, देखें लिस्ट
Dimensity 9500 और 6,510mAh बैटरी के साथ Vivo X300 हुआ लांच, जानें कीमत
