Lossless Zoom और Telephoto Macro लेंस के साथ जल्द लांच होगा Xiaomi 17 Ultra, जानें डिटेल

Xiaomi 17 Ultra: Xiaomi 17 Ultra एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बनाया गया है। इसमें 50MP का 1-इंच OV50X मुख्य कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह मल्टी फोकल लेंथ लॉसलेस ज़ूम और टेलीफोटो मैक्रो सपोर्ट करता है, जिससे दूर या पास की हर तस्वीर शानदार डिटेल में आती है। दोनों कैमरा यूनिट हाई डायनामिक रेंज के साथ आते हैं, और इसका सर्कुलर कैमरा डिजाइन इसे बेहद आकर्षक बनाता है।

OV50X सेंसर में मिलेगा DSLR जैसी फोटोज

Xiaomi 17 Ultra का मुख्य कैमरा 50MP OV50X 1-इंच सेंसर के साथ आता है। यह सेंसर स्मार्टफोन फोटोग्राफी में उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो पेशेवर स्तर की तस्वीरें लेना चाहते हैं। बड़ा सेंसर अधिक रोशनी पकड़ने में सक्षम है, जिससे कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं। 

परिस्कोप टेलीफोटो लेंस और Lossless Zoom

Xiaomi 17 Ultra में एक 200MP परिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 4×4 RMSC टेक्नोलॉजी के साथ आता है। Multi Focal Length Lossless Zoom के साथ, यह स्मार्टफोन लंबी दूरी की तस्वीरों में भी स्पष्ट और शार्प इमेज प्रदान करता है। इस लेंस के साथ, Xiaomi ने Telephoto Macro मोड भी पेश किया है। यह फोटोग्राफरों को बेहद नज़दीक से ऑब्जेक्ट की डिटेल्स कैप्चर करने की सुविधा देता है।

Xiaomi 17 Ultra Camera Spec
Xiaomi 17 Ultra Camera Spec

Enhanced ISZ टेक्नोलॉजी और डायनेमिक रेंज का सपोर्ट

Xiaomi 17 Ultra में Enhanced ISZ (Image Stabilization Zoom) फीचर है, जो हिलते-डुलते हाथों से भी स्पष्ट और स्थिर तस्वीरें लेने में मदद करता है। यह तकनीक विशेष रूप से लंबी दूरी के ज़ूम और लो-लाइट फोटोग्राफी के दौरान बहुत काम आती है। दोनों कैमरा यूनिट्स में High Dynamic Range (HDR) सपोर्ट है। इसका मतलब है कि आप उन परिस्थितियों में भी शानदार तस्वीरें ले सकते हैं जहाँ रोशनी असमान हो।

Xiaomi 17 Ultra कब होगा लांच?

कंपनी ने अभी तक Xiaomi  17  Ultra की आधिकारिक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज को साल 2026 के शुरुआत तक में लांच किया जा सकता है। वही, इसके कीमत और स्टोरेज वैरियंट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़े !

HMD Fusion 2: नए Smart Outfits और Snapdragon 6s Gen 4 के साथ देगा नया अनुभव

2026 में आएंगे iPhone 18 और फोल्डेबल iPhone, जानें नई चिपसेट की डिटेल

Lava Agni 4: AI Scene Detection से लेकर Battery Saver तक धूम मचएगा यह स्मार्टफोन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।