Redmi Pad 2: रेडमी ने आधिकारिक रूप से Redmi Pad 2 को आज 18 जून को भारत में लांच कर दिया है, जो इस बजट रेंज में सबसे अच्छा विकल्प बनता है। दरअसल, रेडमी ने कुछ दिन पहले ही X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि, इस टैबलेट का लुक बेहद ही अट्रैक्टिव और स्टाइलिश है, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा।
गेमिंग के पर्पस से कंपनी ने इस टैबलेट में MediaTek Helio G100 Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB RAM और 256GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज सपोर्ट के साथ आती है। बजट के हिसाब से इस डिवाइस का लुक और फीचर्स बेहद खास है। ऐसे में अगर आप भी बजट रेंज में प्रीमियम फीचर्स वाला टैबलेट चाहते है तो Redmi Pad 2 आपके लिए शनदार विकल्प बन सकता है। तो चलिए इस टेबलेट के दमदार फीचर्स के बारे में जानते है।

Redmi Pad 2 के संभावित फीचर्स
बैटरी लाइफ की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 9,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इस डिवाइस में Redmi Smart Pen का भी सपोर्ट मिलेगा, जिसे आप अलग से खरीद सकते है।
फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिलता है, जो कैमरा लवर्स के लिए ठीक-ठाक वर्क करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें WiFi 5, Bluetooth 5.3, USB Type C चार्जिंग पोर्ट्स जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े ! MyOS 15.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ गलोबल मार्केट में लांच हुआ Nubia Pad Pro, जानें फीचर्स
Redmi Pad 2 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रेडमी का ये डिवाइस दो स्टोरेज वैरियंट के साथ आएगा, जिसमे 4GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत GBP 169 (लगभग 18,000 रुपये) और टॉप वैरियंट 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत GBP 219 (लगभग 25,000 रुपये) हो सकती है। हालाँकि, यह कीमत गलोबल मार्केट की है। भारत में इस डिवाइस को ₹19,990 की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है।
रेडमी का यह टैबलेट 4G कनेक्टिविटी के साथ भी आता है, जिसमे 4GB रैम + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत GBP 219 (लगभग 25,000 रुपये) और 8GB रैम + 256GB वाला वेरिएंट GBP 259 (लगभग 30,000 रुपये) रखा गया है। फिलहाल इस मॉडल पे कंपनी किसी भी तरह का इंस्टेंट डिस्काउंट नहीं दे रहा है।

Redmi Pad 2 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रेडमी का ये डिवाइस दो स्टोरेज वैरियंट के साथ आएगा, जिसमे 4GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत GBP 169 (लगभग 18,000 रुपये) और टॉप वैरियंट 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत GBP 219 (लगभग 25,000 रुपये) हो सकती है। हालाँकि, यह कीमत गलोबल मार्केट की है। भारत में इस डिवाइस को ₹19,990 की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है।
रेडमी का यह टैबलेट 4G कनेक्टिविटी के साथ भी आता है, जिसमे 4GB रैम + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत GBP 219 (लगभग 25,000 रुपये) और 8GB रैम + 256GB वाला वेरिएंट GBP 259 (लगभग 30,000 रुपये) रखा गया है।
ये भी पढ़े ! Red Magic Gaming Tablet 3 Pro चीन में हुआ लांच, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स