Huawei Pura 80 Ultra Price: स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने गलोबल बाजार में अपना फ्लैगशिप सीरीज को लांच कर दिया है, जिसमे Pura 80, Pura 80 Pro, Pura 80 Pro+ और Pura 80 Ultra जैसे चार मॉडल शामिल है।लेकिन, यहाँ हम आपको इस सीरीज के Ultra मॉडल के बारे में जानकारी देने वाले है, जो अपने किलर लुक और दमदार फीचर्स के वजह से मार्केट में धूम मचा रहा है।
कंपनी ने इस डिवाइस को चीनी बाजार में 9,999 युआन (लगभग 1,19,000 रुपये) की शुरूआती कीमत पर लांच किया है, जो दो स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है, तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।

Huawei Pura 80 Ultra के कीमत और वैरियंट
Huawei का ये फ्लैगशिप फ़ोन दो स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है, जिसमे 16GB रैम + 512GB की कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,18,900 रुपये) और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1,30,800 रुपये) रखी गई है। फिलहाल यह फ़ोन चीन की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस डिवाइस को इंडिया में कब पेश किया जायेगा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है।
ये भी पढ़े ! Oppo A5i and Oppo A5i Pro गलोबल मार्केट में हुआ लांच, Snapdragon चिपसेट के साथ मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स
Huawei Pura 80 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
इस मॉडल में आपको 50MP का 1‑इंच RYYB प्राइमरी सेंसर देखने को मिल जाता है, जो AI नॉइज रिडक्शन और इमेज कलर बूस्टिंग एल्गोरिद्म के साथ आता है। यह कैमरा सेटअप फोटोग्राफी लवर के लिए बेहद खास रहने वाला है। इसमें TCG ट्रिपल-रियल-टाइम फ्यूजन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जो फ़ास्ट पर्फोमन्स के साथ आता है।
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का OLED पैनल वाली डिस्प्ले दिया गया है, जो 1276 x 2848 रेज्युलेशन पिक्सल, 459 PPI और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। यह डिस्प्ले काफी स्मूदनेस और क्लीन्स के साथ आता है। यह डिवाइस चीन में HarmonyOS v5.1 टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ है।

512GB स्टोरेज के साथ मिलेगा 100W का फ़ास्ट चार्जिंग फीचर
Huawei Pura 80 Ultra में आपको फिलहाल दो वैरियंट ही देखने को मिलेंगे, जिसमे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल है। हालाँकि, इस फ़ोन में 5700mAh की ही दमदार बैटरी दिया गया है, जो यूजर को दो दिन का बैकअप तो आराम से दे देगा। इसमें 100W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल जाता है, जो फ़ोन को कुछ मिनटों में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है।
ये भी पढ़े ! Vivo V50e Review: फ्लैगशिप लुक और धांसू फीचर्स वाला वीवो का यह फ़ोन कितना है खास, इस रिव्यु से समझें