iPhone 17e: एप्पल अपने नए iPhone 17e को 2026 में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह iPhone 16e का अपग्रेट वर्जन होगा और इसे एप्पल की एंट्री-लेवल सीरीज़ में लाया जाएगा। iPhone 17e में Bionic A19 चिपसेट दिया जाएगा, जो Hexa Core प्रोसेसर के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और AI फीचर्स प्रदान करेगा।
फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज होगा, जिससे मल्टीटास्किंग और ऐप्स का अनुभव स्मूद रहेगा। डिस्प्ले 6.1 इंच का 1170 x 2532 पिक्सल्स वाला होगा, जिसमें छोटा नॉच या संभावित Dynamic Island फीचर मिलेगा, तो आइये जानते है।

iPhone 17e के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के मुताबिक, iPhone 17e में 6.1 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका रेज़ॉल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल्स होगा। स्क्रीन साइज कॉम्पैक्ट रहेगा, जिससे फोन आसानी से हाथ में फिट होगा। डिस्प्ले क्वालिटी हमेशा की तरह शार्प और ब्राइट होगी। डिजाइन को भी एप्पल थोड़ा रिफ्रेश कर सकता है, ताकि यह पिछले मॉडल से अलग दिखे।
iPhone 17e को पावर देने के लिए नया Apple Bionic A19 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। यह एक Hexa Core Processor होगा। इसमें बेहतर GPU और AI परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप्स चलाने का अनुभव और भी स्मूद होगा।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन के रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह कैमरा लो-लाइट फोटोग्राफी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में बेहतरीन साबित हो सकता है। यह फोन नए iOS v19 पर चलेगा। इसमें नए AI फीचर्स और पर्सनलाइजेशन ऑप्शन्स देखने को मिल सकते हैं।

लांच डेट और सभावित कीमत?
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर iPhone 17e के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साल 2026 के शुरुआत तक में इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को अनुमानित तौर पर $699 से $749 (लगभग ₹60,000 – ₹65,000) की कीमत में लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े !
Bluetooth SIG पर लिस्ट हुआ Vivo V70 Lite, मिलेगा 8GB RAM और Android 16 का सपोर्ट
5500mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ अक्टूबर में दस्तक देगा Lava Shark 2, जानें डिटेल
200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ बवाल मचाने आ रहा Honor Magic 8 Series, जानें डिटेल
